Himachal News: रिश्वत लेते पकड़ा रेंज अफसर, लकड़ी से लदी गाड़ियां छोड़ने के लिए मांगे थे दस हजार रुपए
ऊना में विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा, मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन
बाबूशाही ब्यूरो, 02 जनवरी 2025
ऊना। विजिलेंस ऊना ने रेंज ऑफिसर अंब को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। विजिलेंस ने रेंज ऑफिसर को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। विजिलेंस विभाग के डीएसपी फिरोज खान ने नौ दिन में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले मैहतपुर में एक कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेते हुए दबोचा गया था।
विजिलेंस डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि रेंज ऑफिसर अंब लकड़ी से लदी गाड़ियों को छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। उक्त गाड़ियां 23 दिसंबर को पकड़ी गई थी। शिकायतकर्ता ने विभाग के पास शिकायत की थी। शिकायत के बाद विजिलेंस विभाग ने टीम गठित कर जाल बिछाया।
बुधवार को शिकायकर्ता जैसे ही रिश्वत देने रेंज आफिसर कार्यालय में गया तो वहां रेंज ऑफिसर को दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। डीएसपी फिरोज खान ने कहा कि रिश्वत की मांग करने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। विजिलेंस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →