किसान फिर करेंगे दिल्ली कूच, कुछ देर में होगा तारीख का ऐलान
बाबूशाही ब्यूरो
पटियाला, 01 जनवरी, 2025ः किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में आज शंभू बॉर्डर पर किसानों की अहम बैठक की जा रही है। जबकि एक मीटिंग खनौरी बॉर्डर में चल रही है। अगला मोर्चा दिल्ली की ओर कब कूच करेगा। इस पर तारीख और रणनीति तैयार की जाएगी। हालांकि सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि केंद्र अभी बातचीत के लिए तैयार नहीं है। जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगों पर कोई ठोस फैसला नहीं लेती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज (बुधवार) 37वें दिन में प्रवेश कर गया है।
अब 4 जनवरी को खनौरी मोर्चे पर किसानों की ओर से महापंचायत की जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को लगता है कि जिस किसान समुदाय की उन्होंने 44 साल तक सेवा की है। वह महापंचायत के दौरान उन सभी से मिलना चाहते हैं। इस दौरान डल्लेवाल लोगों के नाम संदेश जारी करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →