IND vs AUS: रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने गाड़ा झंडा
नई दिल्ली, 01 जनवरी, 2025ः भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में झंडे गाड़ दिए हैं। बुमराह अब टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खतरनाक साबित हुए हैं, जहां उनके नाम 30 विकेट हैं और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।ओवरऑल बात करें तो बुमराह सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
सिडनी में पांचवें टेस्ट में बुमराह एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है। फिलहाल यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है। हरभजन ने 2000-01 सीरीज में 32 विकेट लिए थे जबकि बुमराह चार मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं। उनके फॉर्म को देखते हुए यह इस तेज गेंदबाज के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं लगती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →