नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, DAP पर सब्सिडी का ऐलान
नई दिल्ली, 1 जनवरी, 2025 (एएनआई): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों को किफायती मूल्य पर डीएपी की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष 1 जनवरी से अगले आदेश तक की अवधि के लिए 3,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से एनबीएस सब्सिडी से परे डाई-अमोनियम फॉस्फेट पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार के उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उपरोक्त हेतु अनुमानित बजटीय आवश्यकता लगभग 3,850 करोड़ रुपये तक होगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि किसानों को डीएपी 1,350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की दर से मिलता रहेगा, जिसकी कीमत अन्य देशों में 3,000 रुपये से अधिक है।
उन्होंने कहा, "इस पैकेज पर लगभग 3,850 करोड़ रुपये खर्च होंगे... 2014 से प्रधानमंत्री मोदीजी ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव का खामियाजा न उठाना पड़े... 2014-24 के दौरान उर्वरक सब्सिडी 11.9 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2004-14 के दौरान दी गई सब्सिडी से दोगुनी से भी अधिक है।"
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →