युवा पर्वतारोहीयों में एकता की भावना को करेगा प्रबल - राजेश जोगपाल
पाइथियन एसोसिएशन की 25 सदस्यीय टीम को डलहौजी के लिए किया रवाना
टीम खज्जियार, कलाटॉप और चंबा के मनमोहक क्षेत्रों में करेगी रोमांचक ट्रैक
रमेश गोयत
पंचकूला, 1 जनवरी। आरसीएस राजेश जोगपाल ने हरियाणा पाइथियन एसोसिएशन की 25 सदस्यीय टीम को डलहौजी के झंडी दिखाकर लिए रवाना किया। गुरु रविदास भवन सेक्टर-15 से रवाना की गई यह टीम खज्जियार, कलाटॉप और चंबा के मनमोहक क्षेत्रों में एक रोमांचक ट्रैक का दौरा करेगी।
रजिस्ट्रार जोगपाल ने पर्वतारोहियों को रवाना करते हुए बताया कि यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वाईएचएआई) के सहयोग से इस टीम को भरपूर सहयोग किया गया है। यह महत्वपूर्ण आयोजन युवा विद्यार्थी पर्वतारोहीयों में एकता की भावना को प्रबल करेगा व उन्हें अपनी खोज पर निकलने के लिए उत्साह और प्रेरणा प्रदान करेगा। टीम इन अद्भुत परिदृश्यों का भरपूर आनंद लेगी और खज्जियार की हरी-भरी हरियाली में आनंद उठाएगी।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को "भारत का मिनी स्विट्जरलैंड" कहा जाता है। इसमें विशाल मैदान और घने देवदार के जंगल हैं। उनका ट्रेक उन्हें कलाटॉप के शांत और कठिन इलाके से गुजरेगा, जहां वे विविध वन्यजीवों से मिलेंगे और ताजी पहाड़ी हवा का आनंद लेंगे।
जोगपाल ने बताया कि इस साहसिक कार्य के दौरान यह टीम चंबा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को गहराई से जानेंगे जो प्राचीन मंदिरों और सुंदर हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है। इसके अलावा हिमालय की जीवंत संस्कृति और परंपराओं पर केंद्रित
पर्वतारोहण के दौरान सभी पर्वतारोही एक विशेष छायाचित्र प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कमीशन फोर प्रोटक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने इस टीम में पोजीशन लेने वाले प्रतिभागियों को पाइथन कौंसिल ऑफ़ इंडिया की ओर से पारितोषिक दिए जाएंगे। यह युवा ट्रेकर्स का समूह साहस और हिमालय द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक सौंदर्य की भावना को संजोएगा। उन्होंने टीम को नए साल के पावन अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मजबूत और दृढ़ निश्चय के साथ कार्य में सफल होने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, जयबीर रंगा, सलीम अली सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →