हिमाचलः पंजाब के टूरिस्टों ने चाकू से किया हमला: 3 पर्यटन कारोबारी घायल
बाबूशाही ब्यूरो
शिमलाः शिमला जिला के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी में पंजाब के पर्यटकों द्वारा स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला करने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। तीनों घायलों को आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पंजाब के चारों पर्यटकों को हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
सूचना के अनुसार, रविवार करीब चार बजे स्नो-बूट बदलने को लेकर टूरिस्टों और लोकल पर्यटन कारोबारियों में बहस हुई। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई और टूरिस्टों ने स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →