किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद:अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे बंद
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 30 दिसंबर, 2024 फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद है। किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं।
इसके साथ 10 बजे से बसें भी बंद हो जाएंगी। बंद को धार्मिक व सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों ने समर्थन दिया है। राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 के रूट बदले गए हैं। इस दौरान बाजार और संस्थान भी बंद रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →