Himachal News: बर्फ से 516 सड़कें जाम; शिमला-मंडी में सबसे ज्यादा रोड बंद, लोगों की बढ़ी दिक्कतें
बाबूशाही ब्यूरो, 30 दिसंबर 2024
शिमला। बर्फबारी की वजह से राज्य भर में 516 सड़कों पर ब्रेक लग गई है। इनमें सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बाधित हुई हैं। रामपुर सर्किल में भारी बर्फबारी से शनिवार देर रात तक 112 सड़कें बाधित हुई हैं।
इनमें कल्पा में 48, काजा में 31, कड़छम में 24, रामपुर में पांच और निरमंड की चार सड़कों पर आवजाही ठप हुई है। पीडब्ल्यूडी ने रामपुर सर्किल में 42 मशीनें तैनात की हैं। इनमें से सात सरकारी और 29 निजी समेत 36 जेसीबी हैं।
पीडब्ल्यूडी ने रामपुर सर्किल में रविवार देर रात तक 16 सड़कों को बहाल कर लेने का लक्ष्य रखा है। शिमला सर्किल में 69 सड़कें बाधित हो गई हैं। इनमें चौपाल में 41, ठियोग में 23 और शिमला-एक में पांच सड़कों पर आवाजाही नहीं हो पा रही है।
यहां विभाग ने रविवार को खुले मौसम के बीच 54 सड़कों को बहाल कर लेने का दावा किया है। शिमला सर्किल में विभाग ने 49 जेसीबी मशीनें बर्फ को हटाने में झोंक दी हैं। इनमें से नौ विभाग की हैं, जबकि 40 निजी तौर पर किराये पर ली गई हैं। इसके अलावा रोहड़ू सर्किल में 43 सडक़ें बाधित हुई हैं।
रोहड़ू में 22, डोडरा-क्वार में 14, जुब्बल में छह और कोटखाई में एक सडक़ पर ब्रेक लगी है। पीडब्ल्यूडी ने रोहड़ू में बाधित कुल 43 में 26 सड़कों को रविवार देर रात तक आवाजाही के लिए खोलने का लक्ष्य तय किया है। मंडी जोन में 170 सडक़ों पर आवाजाही बाधित हो गई हैं।
इनमें सबसे ज्यादा असर कुल्लू में देखने को मिला है। कुल्लू में 151 सडक़ें ठप हैं। इनमें बर्फबारी का सबसे बड़ा असर उदयपुर में देखने को मिला है। यहां 134 सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। जबकि मनाली में 10, बंजार में पांच और कुल्लू मुख्यालय के अधीन दो सड़कें बंद पड़ी हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →