Himachal News : पुराने बस अड्डों पर बनेगी पार्किंग, नए बस स्टैंड बनने से कहां-कहां शुरू हो सकती है प्रक्रिया, देखिए रिपोर्ट
बाबूशाही ब्यूरो, 30 दिसंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकार नए बस अड्डों के निर्माण को लेकर काम कर रही है। लंबे समय से प्रदेश के कुछ इलाकों में नए बस अड्डों का निर्माण कर वहां पर लोगों को सुविधा देने की मांग चल रही है। सरकार ने ऐसे स्थानों पर नए अड्डों के निर्माण की घोषणा भी कर रखी है।
कुछ जगहों पर नए अड्डे बना दिए हैं, मगर वहां पर पुराने अड्डों का क्या करना है, इसे लेकर अब तक निर्णय नहीं हो सका है। इस पर अब सरकाघाट में बने नए बस अड्डे के बाद पुराने अड्डे पर पार्किंग बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ मामला बैजनाथ, भोटा और सुजानपुर का भी है। बैजनाथ में भी नए बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। सरकार ने इस मामले में अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया था, जिसके अध्यक्ष एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक मुरारी लाल हैं, जो कि बस अड्डा मैनेजमेंट अथॉरिटी को भी देखते हैं।
बताया जाता है कि उनकी अध्यक्षता में पिछले सप्ताह कमेटी ने सरकाघाट बस अड्डे का दौरा कर लिया है, जो अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे। सूत्रों के अनुसार यहां पर पुराने बस अड्डे पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने की सोची जा रही है। ऐसे में यहां पर 100 से 150 वाहनों की पार्किंग का निर्माण करने का विचार है।
इसी तरह से बैजनाथ में भी नए बस अड्डे का निर्माण चल रहा है, जो लगभग पूरा होने वाला है। यहां पर भी पुराने बस अड्डे का क्या किया जाएगा, इसको लेकर कमेटी उस स्थल का दौरा करेगा। भोटा में बस अड्डा मैनेजमेंट के पास जमीन है, लेकिन अभी तय नहीं हो पा रहा है कि वहीं बस अड्डे का निर्माण किया जाए या फिर कहीं दूसरी जगह।
ऐसा ही मामला सुजानपुर में भी सामने आ रहा है। यहां पर भी पहले जमीन ली जा चुकी है, मगर अब राजनीतिक तौर पर इसे बदलने का दवाब बन रहा है। बहरहाल निगम धीरे धीरे प्रदेश के पुराने अड्डों को पार्किंग में बदलने की तैयारी कर रहा है, ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →