‘पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार बार-बार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बावजूद काम नहीं कर रही: श्रम मंत्री अनिल विज
ये (आप पार्टी सरकार) बस अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहे है’’ - अनिल विज*
*‘‘कांग्रेस पार्टी ने सदा ही संविधान का अपमान किया है’’- विज*
रमेश गोयत
अंबाला/चण्डीगढ/नई दिल्ली, 30 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार बार-बार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बावजूद काम नहीं कर रही और उन्हें लगता है कि राजनीतिक कारणों की वजह से ये काम नहीं कर रहे हैं और ये (आप पार्टी सरकार) बस अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहे है’’।
विज ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
वहीं, किसान नेता ने कल देर रात किसानों से भारी संख्या में खनोरी बॉर्डर पहुंचने का आहवान किया और कहा कि पंजाब सरकार किसी भी वक्त हमला कर सकती है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘किसान आंदोलन कर रहे हैं और अपने आंदोलन को कायम रखने के लिए उन्होंने ऐसा कहा होगा’’।
कांग्रेस एक बार फिर से 3 जनवरी से जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान की शुरुआत करने जा रही है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस पार्टी ने सदा ही संविधान का अपमान किया है। इन्होंने (कांग्रेस) इसने चुनी हुई सरकारों पर धारा 356 लगा लगाकर न जाने कितनी बार ये सब किया है। इन्होंने (कांग्रेस) रातांेरात इमरजेंसी लगाकर लगभग डेढ़ लाख लोगों को गिरफ्तार कर लिया’’।
उन्होंने कहा कि ‘‘बाबासाहेब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था, उसमें धर्म-निरपेक्ष शब्द नहीं था लेकिन इन्होंने (कांग्रेस) वह सब बदल दिया और उसमें यह शब्द डाल दिए। अभी ये (कांग्रेस) अपने पापों को छुपाने के लिए ऐसे अभियान चला रहे है’’ं।
----------
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →