पंचकूला में विदेश भेजने के नाम पर ठगी: एक आरोपी गिरफ्तार, 38,000 रुपये बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला, 30 दिसंबर: विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी के मामले में एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह, निवासी सेक्टर 19 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पंचकूला, ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे सुरेश को जर्मनी भेजने का झांसा देकर साहिल (निवासी कोटकपूरा, फरीदकोट) और उसके साथी हैप्पी, बिट्टू (दोनों फिलीपींस में स्थित) और प्रताप (निवासी अमृतसर) ने ठगी की।
पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद सेक्टर 20 थाना पंचकूला में एफआईआर दर्ज की। एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने 27 दिसंबर 2024 को आरोपी साहिल को बल्टाना, पंजाब से गिरफ्तार किया। अदालत से दो दिन का रिमांड हासिल कर आरोपी के घर की तलाशी ली गई, जिसमें ठगी की रकम में से 38,000 रुपये बरामद हुए।
अन्य तीन आरोपी—हैप्पी और बिट्टू फिलीपींस में हैं, जबकि प्रताप फरार है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और शिकायतकर्ता की पूरी ठगी की रकम वापस दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी साहिल को अदालत में पेश कर अंबाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →