Viral ऑडियो: DSP बिक्रम बराड़ और गोल्डी बराड़ के बीच 'Encounter'
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और डीएसपी बिक्रम बराड़ की एक कथित ऑडियो वायरल हो रही है। पंजाब के डीएसपी विक्रम बराड़ ने बातचीत के दौरान पंजाब पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर की गई कार्रवाई पर गोल्डी बराड़ को करारा जवाब दिया।
इस ऑडियो में गोल्डी बरार डीएसपी को धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है। आगे से डीएसपी बिक्रम बराड़ भी तीखी प्रतिकिरिया देते हुए सुनाई दे रहे है। DSP बिक्रम बराड़ ने कहा के अगर तुम गलत करोगे तो हम तुम्हें माफ नहीं करेंगे.
गोल्डी बराड़ ने डीएसपी से बातचीत के दौरान गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना, अंकित भादू की हत्या का जिक्र किया।
सुनें पूरी ऑडियो :
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →