पंजाब बंद से परेशान लोग किसानों से भिड़े, कई दिहाड़ी मजदूरों की कमाई छिनी
चंडीगढ़, 30 दिसंबर 2024- पंजाब के किसानों ने आज हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनुरी बॉर्डर के समर्थन में बंद रखा. किसानों ने पंजाब के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक जाम कर दिए थे. सुबह 7 बजे से ही किसान 140 जगहों पर हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. इस बंद को पंजाब के कई इलाकों में किसानों का समर्थन भी मिला, लेकिन कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं जिनमें बहस और लोग परेशान होते रहे.
ऐसी ही कुछ तस्वीरें पंजाब के कई इलाकों से देखने को मिली हैं. जैसे समराला, अजनाला, मलोट आदि कई जगहें हैं जहां से बंद को लेकर संघर्ष की तस्वीरें सामने आई हैं.
बता दें कि पंजाब बंद के चलते किसानों द्वारा जगह-जगह धरना दिया गया. इसके चलते वे लोगों को गुजरने भी नहीं दे रहे थे। जिससे लोग परेशान हो रहे थे. इसी तरह लुधियाना में भी किसानों ने लाडोवाल टोल प्लाजा को बंद कर दिया था. लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों और कार सवार युवकों के साथ बहस हो गई.
इसके अलावा जालंधर में भी किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
मलोट में आम लोगों और किसानों के बीच बहस हो गई.
पंजाब बंद के दौरान दिहाड़ी मजदूर यह कहते दिखे कि सुबह से उनकी एक भी रुपये की कमाई नहीं हुई है.
इतना ही नहीं, एक ऑटो चालक अपनी सवारियों को अजनाला ले जा रहा था, लेकिन इसी बीच किसानों ने ऑटो रोककर सभी लोगों को उतार दिया. जिससे बहस हो गई. शख्स किसानों को रोकने के लिए हाथ जोड़ता रहा.
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →