ईडी के पूर्व सहायक निदेशक विशाल दीप को कोर्ट में पेश, भेजा गया अंबाला जेल
रमेश गोयत
पंचकूला, 14 जनवरी। बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार ईडी के सहायक निदेशक रहे विशाल दीप को पंचकूला पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें अंबाला जेल भेज दिया गया। चार दिन की रिमांड के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूछताछ की गई, और अब संभावना है कि सीबीआई उनसे प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ कर सकती है।
विशाल दीप का नाम केवल छात्रवृत्ति घोटाले में ही नहीं, बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गुर्ज्जर और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे मोनू राणा गैंग से भी जुड़ता नजर आ रहा है।
रंगदारी और धमकी का मामला
पंचकूला सेक्टर-16 निवासी विशाल बंसल को जान से मारने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला भी जांच के दायरे में है। शिकायतकर्ता विकास बंसल के अनुसार, गैंगस्टर रोहित गुर्ज्जर ने इस धमकी के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रोहित का नाम पहले भी तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकेश लकड़ा और लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में रहने के कारण चर्चा में आ चुका है।
दिल्ली के नांगलोई में मिठाई दुकानदार से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और दुकान के बाहर फायरिंग कराने में भी रोहित का नाम सामने आया था। अब जांच टीमें यह पता लगा रही हैं कि विशाल दीप गैंगस्टरों के संपर्क में कैसे आया।
सोमी अली का नाम आया चर्चा में
इस मामले में बॉलिवुड अभिनेत्री सोमी अली का नाम भी सुर्खियों में है। सोमी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को "भाई" कहकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, "नमस्ते लॉरेंस भाई, मुझे आपसे जूम कॉल पर बात करनी है। यह आपके फायदे की बात होगी।" उन्होंने राजस्थान में बने लॉरेंस के मंदिर आने और पूजा करने की भी बात कही।
इस पोस्ट के बाद सोमी अली और लॉरेंस बिश्नोई के बीच कथित संबंधों पर जांच शुरू हो गई है। पुलिस अब यह भी जांच रही है कि विशाल दीप के बॉलिवुड की किन-किन हस्तियों से संबंध थे।
मुंबई से हुई गिरफ्तारी
विशाल दीप को पंचकूला पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद उसे अंबाला जेल भेज दिया गया है। पुलिस और साइबर सेल उसकी कॉल डिटेल और सोशल मीडिया संपर्कों की गहराई से जांच कर रही हैं।
आगे की जांच जारी
जांच टीम गैंगस्टर रोहित गुर्ज्जर और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे मोनू राणा से जुड़े अन्य मामलों पर भी ध्यान दे रही है। इस मामले में सीबीआई भी जल्दी ही विशाल दीप का प्रोडक्शन वारंट लेकर उससे पूछताछ कर सकती है।
यह मामला कई बड़े नामों को उजागर कर सकता है और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लेकर बॉलिवुड तक के कनेक्शन की परतें खोलने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →