Himachal News: PWD ठेकेदारों को बड़ी राहत; 80 करोड़ रुपए जारी, ट्रेजरी से नहीं हो रहा था बिलों का भुगतान
बाबूशाही ब्यूरो, 14 जनवरी 2025
शिमला। हिमाचल में मकर संक्रांति के मौके पर पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों को बड़ी राहत मिल गई है। राज्य सरकार बीते दो महीने से ट्रेजरी में फंसे पीडब्ल्यूडी के बिलों का भुगतान करने जा रही है।
चरणबद्ध तरीके से ठेकेदारों को यह भुगतान अब शुरू होगा और इसके लिए 80 करोड़ रुपए की शुरूआती राशि जारी कर दी गर्ई है। इस फैसले के साथ ही नवंबर माह से फंसे ठेकेदारों के बिलों के भुगतान का रास्ता खुल गया है। ठेकेदारों के लंबित बिलों का भुगतान अब शुरू हो जाएगा।
राज्य सरकार ने इस फैसले से ठीक पहले एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में वित्त और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने बिल भुगतान को लेकर बजट जारी करने का फैसला लिया गया है।
पीडब्ल्यूडी में केंद्र की योजनाओं के ज्यादातर बिल फंसे हुए हैं।
इनमें नाबार्ड और सीआरएफ की योजनाओं के तहत पूरे किए गए काम शामिल हैं। गौरतलब है कि राज्य में 21 नवंबर के बाद ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ठेकेदारों ने काम के बिल विभाग को भेजे हैं और विभाग ने इन बिलों को ट्रेजरी में भेजा है। लेकिन ट्रेजरी से बिल पास नहीं हो पाने की वजह से भुगतान फंस गया है।
ठेकेदारों ने इस संकट के बारे में राज्य सरकार समेत पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की थी। 21 नवंबर से पहले ठेकेदारों को बिल भेजने के बाद तीन से चार दिन के अंतराल में हो रहा था। लेकिन बाद में भुगतान को रोक दिया गया। सबसे ज्यादा नाबार्ड के बिल ट्रेजरी में फंसे हैं
नाबार्ड में ऋण के माध्यम से प्रोजेक्ट पूरे होते हैं और ठेकेदार काम पूरा करने के बाद पीडब्ल्यूडी के पास बिल भेजते हैं। जिसकी बारीकी से जांच के बाद विभाग इसे भुगतान के लिए ट्रेजरी को भेज देता है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →