पंचकूला: तीन दुकानों को आग लगाने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
रमेश गोयत
पंचकूला, 03 फरवरी – पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन दुकानों को जलाने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
व्यापारिक रंजिश में लगाई आग
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की मां की कपड़ों की दुकान पीड़ित की दुकान के साथ थी। जब उसकी मां की दुकान की सेल में गिरावट आई, तो आरोपी ने रंजिशन पड़ोसी दुकान में आग लगा दी, जिससे आसपास की अन्य दुकानें भी जलकर खाक हो गईं।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की। सीसीटीवी में दो युवक दुकान में आग लगाकर भागते हुए नजर आए। पुलिस चौकी मढ़ावाला के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और एएसआई राजबीर के नेतृत्व में दिल्ली में लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित मनवीर पुत्र रामेश्वर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव शाहपुर, पिंजौर में रेडीमेड कपड़ों और कॉस्मेटिक्स की दुकान है। 3 जनवरी 2025 की रात उसकी दुकान में आग लग गई, जिससे पड़ोस की लोकेन्द्र सिंह और धर्मेन्द्र की दुकानें भी जलकर राख हो गईं।
शिकायत के आधार पर पिंजौर थाना पुलिस ने IPC की धारा 326(G) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी प्रदीप पुत्र सुरेश है, जो मूल रूप से गांव बोरी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और फिलहाल गांव शाहपुर, मढ़ावाला में किराए पर रह रहा था।
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगा रही है कि आगजनी की साजिश में कोई और शामिल था या नहीं। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आग लगाने में इस्तेमाल किए गए साधन क्या थे। आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →