नूंह में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, विरोध में टीम पर हमला – DTP समेत कई घायल
पुन्हाना के पैमा रोड पर 2 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी के शोरूम किए गए ध्वस्त, पुलिस हमलावरों पर करेगी सख्त कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
नूंह, 18अप्रैल: हरियाणा के नूंह जिले में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने पुन्हाना के पैमा रोड पर करीब दो एकड़ में अवैध रूप से विकसित कॉलोनी में बने करीब आधा दर्जन शोरूमों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला कर दिया गया। हमले में स्वयं DTP अधिकारी समेत कई सदस्य घायल हो गए, वहीं जेसीबी मशीनों पर भी पथराव और तोड़फोड़ की गई।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन निर्माणों को लेकर पहले भी नोटिस दिए गए थे, लेकिन निर्माणकर्ताओं ने नियमों का पालन नहीं किया। इसलिए मजबूरन प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी।
हमले के संबंध में स्थानीय पुलिस को शिकायत दी गई है और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। DTP अधिकारी ने भूमाफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
प्रशासन ने दोहराया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनहित में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →