Himachal News: मालामाल करेगी NHPC, हर घर को मिलेगा 700 रुपए दैनिक भुगतान
पार्वती दो प्रोजेक्ट में उत्पादन शुरू होने के साथ हर घर को मिलेगा 700 रुपए दैनिक भुगतान
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला। उत्तरी भारत के नौ राज्यों को रोशन करने जा रही पार्वती परियोजना चरण दो में अपनी जमीन खोने वाले विस्थापित व प्रभावित परिवारों को उनकी कीमत लौटाई जाएगी।
लगभग 40 सालों तक प्रत्येक परियोजना प्रभावित परिवार प्रोजेक्ट में पैदा होने वाली बिजली से प्रतिदिन 700 रुपए लेने का हकदार बनेगा। कुल्लू जिला के इन सैकड़ों विस्थापितों को यह लाभ उनकी जमीन पर बिजली उत्पादन आरंभ होने के बाद से मिलना आरंभ हो जाएगा।
पार्वती परियोजना चरण दो में प्रभावित हुई आधा दर्जन पंचायतों में उत्पादन का एक फीसदी विस्थापित व प्रभावित परिवारों में बांटा जाएगा। भारत सरकार के साथ राज्य सरकार ने भी इसके लिए अधिसूचना जारी की है, जिस पर एनएचपीसी प्रबंधन ने भी हामी भर दी है और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए औपचारिकताओं को पूरा करना आरंभ कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पार्वती दो में रैला, बनोगी, सुचैहण, धाऊगी, दुशाहड, रैला-दो आदि प्रभावित पंचायतों के सैकड़ों परिवार इस आर्थिक सुविधा से लाभान्वित होंगे। बता दें कि पार्वती पावर हाउस में रोजाना हजारों मिलियन यूनिट बिजली पैदा होगी और प्रोजेक्ट के प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलने की व्यवस्था है और सालाना 1200 यूनिट बिजली मिलेगी। प्रोजेक्ट प्रभावितों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली के एवज में एनएचपीसी हर परिवार को प्रति माह एक फीसदी लाभांश अदा करेगी।
ऊर्जा उत्पादन का इंतजार
कुल्लू जिला की पार्वती परियोजना में बिजली उत्पादन के बाद विस्थापितों को भी कौल डेम की तर्ज पर बिजली उत्पादन के आरंभ होने के बाद प्रतिदिन सात सौ रुपए लाभांश मिलेगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →