रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए जेई और मैनेजर, ACB अंबाला की बड़ी कार्रवाई
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 31 मार्च 2025: हरियाणा में भ्रष्टाचार पर लगाम कसते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अंबाला की टीम ने आज कैथल नगर परिषद के जेई तरुण वर्मा और प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के मैनेजर विशाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कैथल के करनाल रोड स्थित दुर्गा स्वीट हाउस के पास की गई, जहां आरोपी शिकायतकर्ता से ₹25,000 रिश्वत ले रहे थे।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने ACB अंबाला को बताया था कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपनी पत्नी के नाम पर घर बनाने के लिए ₹2,50,000 की अनुदान राशि के लिए आवेदन किया था। इसमें से पहली किस्त ₹1,00,000 उसके खाते में आ चुकी थी, लेकिन दूसरी किस्त ₹1,50,000 जारी करवाने के बदले आरोपी अधिकारियों ने ₹50,000 की रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद पहली किस्त के रूप में ₹25,000 देने की बात तय हुई।
ACB ने रंगे हाथों दबोचा
जैसे ही शिकायतकर्ता ने ₹25,000 की पहली किस्त तरुण वर्मा (जेई) को सौंपी, उसी समय ACB टीम ने छापा मारकर उसे और उसके सहयोगी विशाल (PMAY मैनेजर) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ की गई और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का पालन किया गया।
केस दर्ज, आगे होगी जांच
इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ACB अब आगे की जांच में यह पता लगाएगी कि इन अधिकारियों ने पहले भी ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त होकर लाभ उठाया है या नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →