विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर मोहाली में ऑटिज्म केयर सेंटर में ओपीडी सेवाएं शुरू
रमेश गोयत
मोहाली, 2 अप्रैल 2025 – पंजाब सरकार ने ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर मोहाली के एडवांस ऑटिज्म केयर एंड रिसर्च सेंटर में ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इसका उद्घाटन करते हुए इसे राज्य का सर्वोत्तम ऑटिज्म केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
ऑटिस्टिक बच्चों के विकास पर रहेगा फोकस
इस केंद्र का उद्देश्य ऑटिस्टिक बच्चों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें समाज में आगे बढ़ने का अवसर देना है। मंत्री ने कहा कि एलन मस्क और थॉमस एडिसन जैसे महान व्यक्तित्व भी ऑटिज्म से प्रभावित थे, लेकिन सही मार्गदर्शन और सहयोग से उन्होंने दुनिया में अपनी पहचान बनाई।
विशेष सेवाएं होंगी उपलब्ध
शुरुआत में यहां स्पीच थेरेपी, सेंसरी इंटीग्रेशन थेरेपी, प्ले थेरेपी और क्लीनिकल असेसमेंट की सुविधाएं दी जाएंगी। आने वाले समय में इसे और उन्नत बनाया जाएगा, जिससे यह पंजाब का केंद्रीय ऑटिज्म संस्थान बन सके।
सरकार की प्राथमिकता में ऑटिस्टिक बच्चों का कल्याण
मंत्री ने बताया कि 2016 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण देरी हुई, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में अब इसे पूरी तरह विकसित किया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार राहुल, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान डॉ. अवनीश कुमार और डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रिंसिपल भवनीत भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →