पंचकूला में युवक से मारपीट और 2 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी
रमेश गोयत
पंचकूला, 02 अप्रैल: पंचकूला के रायपुरानी क्षेत्र के मानकटबरा गांव में एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने गन पॉइंट पर युवक से 2 लाख रुपये लूट लिए और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
### **मामले का पूरा विवरण**
जानकारी के अनुसार, मानकटबरा गांव के निवासी मनीष वालिया के साथ देर रात श्मशान घाट के पास यह वारदात हुई। मनीष वालिया को गंभीर हालत में पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके शरीर पर गंभीर चोटें पाई गई हैं।
घायल युवक ने बताया कि जब वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में दो कारों ने आकर उसकी गाड़ी रोक दी। कार से वीरपाल और गोल्डी नामक युवक निकले, जिनमें से गोल्डी के पास एक रिवॉल्वर थी। उन्होंने मनीष को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा, लेकिन जब उसने मना किया तो अन्य लड़कों ने गंडासी से गाड़ी पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके पास से 2 लाख रुपये लूट लिए और उसे बुरी तरह पीटा।
### **हमलावरों की पहचान**
पीड़ित युवक के रिश्तेदार विक्रम के अनुसार, इस वारदात में वीरपाल, गोल्डी, सिंगला, मन्नू, अभिषेक समेत अन्य लोग शामिल थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोल्डी वही युवक है, जिसका नाम विधायक प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग मामले में सामने आया था। इस वारदात से सीमु नामक एक युवक का भी संबंध हो सकता है, जो फिलहाल विदेश में रह रहा है। बताया जा रहा है कि मनीष और गोल्डी अलग-अलग गुटों से जुड़े हुए हैं।
### **पुलिस का बयान**
इस मामले को लेकर रायपुरानी थाना प्रभारी सोमवीर डांका ने बताया कि घायल मनीष वालिया का बयान दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ 2 लाख रुपये की लूट हुई। पुलिस ने गोल्डी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस अब इस घटना की तहकीकात कर रही है और सभी संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →