पंजाब की शांति को विदेशी ताकतों से खतरा : चुग
मान सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम: चुग
केजरीवाल द्वारा "दागी" आप नेताओं को पंजाब में समायोजित करना दुर्भाग्यपूर्ण :चुग
बाबूशाही ब्यूरो
पटियाला/चंडीगढ़, 1 अप्रैल 2025:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने आज पंजाब में विदेशी समर्थित राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा सामाजिक सद्भाव और शांति को भंग करने की कोशिशों की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि भगवंत मान सरकार इन तत्वों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है।
पटियाला स्थित प्रसिद्ध माता काली मंदिर में मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत में चुग ने कहा कि पंजाब की संस्कृति और इतिहास सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की रही है, लेकिन कुछ विदेशी ताकतें लगातार प्रदेश में सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने और सामाजिक विभाजन पैदा करने की साजिशें रच रही हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार से आग्रह किया कि वह ऐसे विघटनकारी तत्वों पर कड़ी नजर रखे।
चुग ने कहा कि ये ताकतें हिंदू और सिख समुदायों के बीच झूठा और भ्रामक नैरेटिव फैलाकर सामाजिक तनाव भड़काने की कोशिश कर रही हैं।
भगवंत मान सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए चुग ने कहा कि राज्य के हर प्रशासनिक क्षेत्र में दिल्ली के आप नेताओं को जबरन समायोजित करने की योजना चल रही है। धार्मिक संस्थाओं में भी ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे पंजाब में कोई स्थानीय नेतृत्व है ही नहीं।
उन्होंने दिल्ली के आप नेता विभव कुमार को लेकर भी कड़ा ऐतराज़ जताया, जो कि आप की ही एक वरिष्ठ महिला नेत्री और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में जमानत पर हैं, लेकिन उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव के तौर पर तैनात कर दिया गया है। चुग ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि अरविंद केजरीवाल ऐसे नेताओं को इनाम दे रहे हैं जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते, और भगवंत मान उनके इन फैसलों के आगे महज़ एक कठपुतली बनकर रह गए हैं।
तरूण चुग ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे फैसले राज्य के अधिकारियों और जनता के बीच गलत संदेश भेजते हैं और पंजाब के प्रशासनिक ढांचे को नुकसान पहुंचाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →