हिसार में अमित शाह का दौरा: महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा अनावरण और विकास कार्यों का लोकार्पण
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 31 मार्च। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हरियाणा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण, नवनिर्मित ICU का लोकार्पण और पीजी छात्रावास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में अमित शाह ने हरियाणा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित करते हुए कहा कि इस भूमि ने चिरकाल से भारत की संस्कृति, संस्कारों और परंपराओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने महाभारतकाल से लेकर आज़ादी के संग्राम और उसके बाद के 76 वर्षों में हरियाणा के योगदान को सराहा।
### ओपी जिंदल के योगदान की सराहना
अमित शाह ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने वाले ओपी जिंदल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लाभ से पहले लोक की चिंता, मुनाफे से पहले समाज की चिंता और कारोबार से पहले करुणा के भाव को प्रतिष्ठित किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में 5 लाख लोग ओपीडी सेवाएं लेते हैं और हर साल 180 छात्र मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करते हैं।
### महाराजा अग्रसेन के विचारों की प्रासंगिकता
गृह मंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक अनूठे शासक थे, जिन्होंने समाजवाद की अनूठी मिसाल पेश की थी। उन्होंने कहा कि उनकी नीति के अनुसार, उनकी राजधानी में जो भी नया व्यक्ति आता था, उसे हर निवासी एक ईंट और एक रुपया देता था। यह समाज में समानता और आर्थिक सहयोग का अद्भुत उदाहरण था।
मोदी सरकार की उपलब्धियां
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए देश के गरीबों को सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। इसके अलावा:
- 4 करोड़ आवास,
- 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन,
- 11 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन,
- 12 करोड़ परिवारों को शौचालय की सुविधा,
- 15 करोड़ लोगों को नल से जल,
- 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि:
- 64,000 करोड़ रुपये पब्लिक हेल्थ सेंटर और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर खर्च किए गए,
- 730 इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब्स, 4,382 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स और 602 नए क्रिटिकल केयर बॉक्स स्थापित किए गए,
- 2013-14 में देश का स्वास्थ्य बजट 33,000 करोड़ रुपये था, जिसे 2025-26 के बजट में तीन गुना बढ़ाकर 1,33,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
मेडिकल शिक्षा का विस्तार
अमित शाह ने बताया कि 2014 में देश में 7 एम्स थे, जो 2024 में बढ़कर 23 हो गए हैं। इसके अलावा:
- मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 766 हुई,
- एमबीबीएस सीटें 51,000 से बढ़कर 1,15,000 हुईं,
- अगले 5 वर्षों में 85,000 और सीटें जोड़ी जाएंगी,
- पीजी सीटें 31,000 से बढ़कर 73,000 हुईं।
हरियाणा में विकास की नई ऊंचाइयां
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा का बजट पहले 37,000 करोड़ रुपये था, जिसे नायब सैनी सरकार ने बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।
- 2004 से 2014 के बीच हरियाणा को केंद्र से 41,000 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि 2014 से 2024 के बीच मोदी सरकार ने 1,43,000 करोड़ रुपये दिए हैं।
- 1,26,000 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं,
- 72,000 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्य,
- 54,000 करोड़ रुपये के रेलवे विकास कार्य हरियाणा में किए गए हैं।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के नए पथ पर अग्रसर है और हरियाणा इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →