पंजाब राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सरकारी स्कूलों में 281 नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे
नए शिक्षकों के कंधों पर देश के भविष्य की जिम्मेदारी – प्रशासक यूटी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 01 अप्रैल 2025: पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को शिक्षा विभाग, यूटी चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 42 स्थित राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 281 नवनियुक्त जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (जेबीटी) शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह समारोह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप शहर की शिक्षा प्रणाली के ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम था।
अपने संबोधन के दौरान, प्रशासक यूटी चंडीगढ़ ने नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को बधाई दी और इस तरह के शानदार प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग के अथक प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने शिक्षक की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक का कार्य भले ही साधारण जीवन हो, लेकिन अपने विद्यार्थियों से उन्हें जो गौरव और सम्मान मिलता है, वह अमूल्य है। श्री कटारिया ने कहा कि यह पिछले अच्छे कर्मों का परिणाम है कि शिक्षक बनने का अवसर मिलता है, क्योंकि शिक्षक का कार्य केवल पेशा नहीं है, बल्कि यह समाज और देश की सेवा करने का ईश्वर द्वारा दिया गया अवसर है।
विद्यार्थियों के लिए मजबूत नींव बनाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कटारिया ने कहा कि बुनियादी शिक्षा बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षक को आचरण में अनुकरणीय होना चाहिए, क्योंकि विद्यार्थी शब्दों से ज्यादा कर्मों से सीखता है। प्रशासक ने अगले एक वर्ष में सरकारी स्कूलों के परिणामों को निजी स्कूलों के स्तर से ऊपर उठाने की इच्छा व्यक्त की, ताकि अभिभावक सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए लाइन में लगें। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को एक मिशन के रूप में अपनाएं तथा प्रत्येक विद्यार्थी को इस प्रकार तैयार करें कि वे अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकें तथा भावी भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने के लिए तैयार कर सकें।
चंडीगढ़ के कुल 111 सरकारी स्कूलों में लगभग 1.5 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें से 41,419 विद्यार्थी प्राथमिक स्तर पर अध्ययनरत हैं। इन स्कूलों में जेबीटी अध्यापकों के 1,391 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 469 पद रिक्त थे। 281 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एक संरचित प्रक्रिया तैयार की गई थी। आज इन नए अध्यापकों की नियुक्ति से सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान यूटी चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा, राज्यपाल के प्रधान सचिव वी.पी. सिंह, शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी, स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ तथा शिक्षा विभाग एवं चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →