मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीर्थ यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देने के दिए निर्देश, यादवेंद्र गार्डन और टिक्कर ताल सहित कई स्थलों का होगा कायाकल्प
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 21 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पर्यटन और तीर्थ यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने नागरिकों को अधिक तीर्थ यात्रा के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वर्ण जयंती गुरु दर्शन यात्रा योजना, सिंधु दर्शन यात्रा और कैलाश मानसरोवर यात्रा का विस्तार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा विरासत एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के सभी टूरिज्म कॉम्प्लेक्स को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर उनके सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।
यादवेंद्र गार्डन और टिक्कर ताल का कायाकल्प:
पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के लिए 65.82 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है। यहां ट्यूलिप गार्डन, मिनी ज़ू, विरासत भवनों का संरक्षण, आधुनिक लाइटिंग, सीसीटीवी और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह पैलेस में डेस्टिनेशन वेडिंग योजना शुरू की जाएगी।
मोरनी स्थित टिक्कर ताल को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने हेतु 26.6 करोड़ रुपये की परियोजना भारत सरकार से स्वीकृत हुई है। रोपवे, स्विमिंग पूल, ज़िपलाइन और स्विस टेंट जैसे आकर्षण यहां जोड़े जाएंगे।
धार्मिक यात्राओं में विस्तार और सहायता:
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ननकाना साहिब, पटना साहिब, हेमकुंड साहिब, आनंदपुर साहिब और चमकौर साहिब जैसे धार्मिक स्थलों को गुरु दर्शन यात्रा योजना में शामिल किया जाए। इस योजना के तहत यात्रियों को ₹6,000 तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
अन्य घोषणाएं:
सूरजकुंड, फरीदाबाद में मुगल गार्डन की तर्ज पर 10 एकड़ क्षेत्र में सुंदर बाग विकसित किया जाएगा।
हांसी की लाल सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।
हिसार की ब्लू बर्ड झील में जल आधारित साहसिक खेलों की सुविधाएं शुरू होंगी।
नल्हड़ में पांडव मंदिर का 2.047 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार लगभग पूर्ण।
महेंद्रगढ़-माधोगढ़-नारनौल-रेवाड़ी हेरिटेज सर्किट को 29.61 करोड़ रुपये से संवारा जाएगा।
आईएचएम संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में विवाह स्थलों की ऑनलाइन बुकिंग मई 2025 से शुरू हो सकती है।
बैठक में पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, प्रमुख सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन, निदेशक डॉ. शालीन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य सरकार हरियाणा को एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →