अमेरिकी विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर में 67 लोगों के मारे जाने की आशंका
बाबूशाही ब्यूरो
वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में बुधवार रात करीब नौ बजे एक यात्री विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गये। विमान में 4 चालक दल सदस्यों सहित 64 लोग सवार थे। ताजा खबरों के अनुसार इस घटना में 67 लोगों के मारे जाने की आशंका है और अब तक कम से कम 28 शव बरामद किए जा चुके हैं।
यह घटना वाशिंगटन डीसी के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घटित हुई, जब पीएसए एयरलाइंस का यात्री विमान उतरने का प्रयास कर रहा था और हवा में ही एक सैन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे।
केके