NTA ने 15 जनवरी का यूजीसी-नेट एग्जाम पोस्टपोन किया
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 14 जनवरी, 2025ः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी होने वाला यूजीसी-नेट एग्जाम पोस्टपोन किया है। पोंगल, मकर संक्राति और दूसरे त्योहारों के चलते एजेंसी ने यह फैसला लिया है। 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, कानून, महिला अध्ययन सहित 17 विषयों के लिए परीक्षा होनी थी। हालांकि, 16 जनवरी को होने वाला एग्जाम तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा।