कुवि ने घोषित किए 15 परीक्षाओं परिणाम
बाबूशाही ब्यूरो
कुरुक्षेत्र, 14 अप्रैल। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में परीक्षा शाखा द्वारा 15 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित एम.ए. (अंग्रेजी) प्रथम सेमेस्टर (एनईपी), एमएससी. बायो-टेक 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स 5वां सेमेस्टर, बी.एससी. (खेल) प्रथम सेमेस्टर (पुनः परीक्षा), बीएससी. (शारीरिक शिक्षा) गैर-एनईपी (खेल) तीसरा सेमेस्टर (रिअपीयर), बी.एड (विशेष शिक्षा) (एच.आई.) तीसरा सेमेस्टर (ताजा), बी.एससी. (मल्टीमीडिया) 5वां सेमेस्टर सीबीसीएस, बी.एससी. (मल्टी मीडिया) 5वां सेमेस्टर गैर-सीबीसीएस, एम.ए. (सार्वजनिक प्रशासन) तीसरा सेमेस्टर सीबीसीएस (री$फ्रेश), बी.एससी. (मल्टी मीडिया) प्रथम सेमेस्टर (पुनः परीक्षा) गैर-सीबीसीएस, एम.ए. (पब प्रशासन) प्रथम सेमेस्टर (रे) सीबीसीएस,. बीएससी. (मल्टीमीडिया) तीसरा सेमेस्टर (रिअपीयर), सीबीसीएस, बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) पांचवां सेमेस्टर व शास्त्री तीसरा सेमेस्टर (एनईपी) परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं।
डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि मई 2024 में आयोजित डिप्लोमा इन वोकेशनल (इंटीरियर डिजाइन) द्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर) व मई 2023 में आयोजित बी.ए. (पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन) दूसरा सेमेस्टर (एनईपी) कक्षाओं परिणाम भी घोषित किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →