प्रधानमंत्री मोदी का हिसार में गरजता भाषण: कांग्रेस पर तीखा हमला, बाबा साहेब को किया नमन
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 14 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिसार में अपने संबोधन की शुरुआत हरियाणवी भाषा में करते हुए जनता से गर्मजोशी से संवाद किया। उन्होंने कहा, "हिसार ते मेरी पुरानी यादें जुड़ी पड़ी हैं।" अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस ने गरीबों को बनाया सत्ता का हथियार:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सत्ता की भूख में गरीबों को मोहरा बनाया। "हमारे एससी-एसटी भाई-बहन आज गर्व से रुपे कार्ड दिखाते हैं, जो पहले केवल अमीरों के पास होता था," पीएम ने कहा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने संविधान की भावना को कुचलते हुए एक समान नागरिक संहिता को कभी लागू नहीं किया।
अंबेडकर को नीचा दिखाने का आरोप:
मोदी ने कहा, "बाबा साहब संविधान के रक्षक थे और कांग्रेस संविधान के भक्षक बन गई थी। कांग्रेस ने अंबेडकर जी की मृत्यु के बाद उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की।" उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को द्वितीय श्रेणी का नागरिक बना कर रखा।
जल जीवन मिशन की उपलब्धियां गिनाईं:
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले केवल 16 प्रतिशत घरों में नल से जल आता था, अब ये आंकड़ा बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा, "हमने 12 करोड़ से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचाया है। कांग्रेस के राज में स्विमिंग पूल बनते थे, पर गांवों में पानी नहीं आता था।"
हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा करेंगे:
अपने संबोधन में पीएम ने हरियाणा के हवाई कनेक्टिविटी को लेकर भी बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की आधारशिला रखी और हिसार से अयोध्या तक नई फ्लाइट सेवा की शुरुआत की घोषणा की। "हमारा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़े," उन्होंने कहा।
बाबा साहब की जयंती को बताया 'दूसरी दिवाली':
प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती को गरीबों के लिए ‘दूसरी दिवाली’ करार दिया। उन्होंने कहा, "बाबा साहेब का जीवन, संघर्ष और उनका सपना हमारी सरकार की प्रेरणा रहा है। हर निर्णय, हर योजना उन्हीं को समर्पित है।"
प्रधानमंत्री के इस जनसभा से 2024 के चुनावी रंग की झलक स्पष्ट दिखी, जहां वे एक तरफ विकास की बात करते दिखे, तो दूसरी ओर कांग्रेस पर तीखे राजनीतिक वार करते नजर आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →