चंडीगढ़ को मिली तीसरी समर स्पेशल ट्रेन, गर्मियों में यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 14 अप्रैल: गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़वासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। अब ट्राईसिटी के यात्रियों के लिए चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस को समर स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू किया गया है। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी और यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन और रेलवे काउंटरों पर टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
रेलवे के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले लखनऊ और वाराणसी के लिए दो समर स्पेशल गरीब रथ ट्रेनें चलाई गई थीं और अब धनबाद को जोड़ते हुए तीसरी समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान सभी प्रमुख रूटों पर एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है, ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन खास तौर पर उन यात्रियों के लिए होती है जो कम खर्च में वातानुकूलित सफर करना चाहते हैं। यह ट्रेन पूरी तरह AC थर्ड क्लास कोचों से लैस होती है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को किफायती दामों पर बेहतर सुविधा मिल सके।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन के संचालन से पूर्वी भारत से आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा। ट्राईसिटी के लिए यह तीसरी समर स्पेशल ट्रेन है, जो चंडीगढ़ से यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायक साबित होगी।
प्रमुख तथ्य:
ट्रेन का संचालन: 15 अप्रैल से 29 जून तक
मार्ग: चंडीगढ़ से धनबाद
कोच: केवल AC थर्ड क्लास (गरीब रथ)
टिकट बुकिंग: ऑनलाइन और रेलवे काउंटरों पर चालू
उद्देश्य: गर्मियों में भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा देना
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की प्रतिक्रिया और मांग को देखते हुए जरूरत पड़ी तो इस ट्रेन की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। यात्रियों से अपील की गई है कि समय रहते टिकट बुक कर लें ताकि सफर में कोई परेशानी न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →