हिसार एयरपोर्ट को लेकर रणदीप सुरजेवाला का केंद्र और राज्य सरकार पर हमला, पीएम मोदी से पूछे 10 तीखे सवाल
कहा – “₹15,000 करोड़ की ज़मीन देने के बाद भी हिसार एयरपोर्ट हरियाणा का क्यों नहीं?”
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़/हिसार, 14 अप्रैल 2025:
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे से पहले बड़ा हमला बोला है। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट और यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट को लेकर केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकारों से 10 तीखे सवाल पूछते हुए जवाब मांगा है।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा में स्वागत है, लेकिन उनके आगमन से राज्य के हितों पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ₹15,000 करोड़ की सरकारी ज़मीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपने के बावजूद भी हिसार एयरपोर्ट पर हरियाणा का कोई मालिकाना हक नहीं है।
सुरजेवाला के 10 बड़े सवाल:
₹15,000 करोड़ की जमीन मुफ्त देने के बाद भी हिसार एयरपोर्ट हरियाणा का क्यों नहीं?
हिसार को कार्गो एयरपोर्ट का दर्जा कब मिलेगा?
नाइट लैंडिंग की सुविधा क्यों नहीं है?
एयरपोर्ट निर्माण में भ्रष्टाचार और चूक की जांच क्यों नहीं हुई?
जब सुरक्षा ही नहीं तो जल्दबाज़ी में उद्घाटन क्यों?
टिकट घाटे की भरपाई जनता के टैक्स से क्यों हो?
यमुनानगर पावर प्लांट की 11 साल की देरी का जिम्मेदार कौन?
PMO और CEA ने प्लांट का विरोध क्यों किया?
कांग्रेस की दूरदर्शी योजनाओं पर मौजूदा सरकार की चुप्पी क्यों?
क्या कांग्रेस को धन्यवाद देंगे PM व CM?
सुरजेवाला ने हिसार एयरपोर्ट पर बनी बाउंड्री वॉल को लेकर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 180 करोड़ की लागत से बिना नींव के दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा पर खतरा है। उन्होंने दावा किया कि जानवर रनवे पर आ सकते हैं, जिससे हादसे की आशंका है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार अलायंस एयर को घाटे की भरपाई के लिए सरकारी खजाने से भुगतान करेगी, जबकि राज्य की बीपीएल जनसंख्या 52 लाख से बढ़कर 2.13 करोड़ हो गई है। ऐसे में यह पैसे जनता की भलाई में क्यों नहीं लगाए जा रहे?
यमुनानगर पावर प्लांट पर सवाल
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2008-09 में पावर प्लांट की योजना बनाई थी, जमीन अधिग्रहण किया और रेल-कोल लिंकेज भी उपलब्ध कराया। इसके बावजूद 800 मेगावाट की नई यूनिट लगाने में 11 साल की देरी हुई और अब केंद्र सरकार ने इसका विरोध किया है।
उन्होंने पूछा कि क्या पीएम मोदी और सीएम नायब सैनी कांग्रेस की दूरदर्शिता के लिए धन्यवाद देंगे?
कांग्रेस ने रखी पारदर्शिता की मांग
सुरजेवाला ने मांग की कि हिसार एयरपोर्ट की निर्माण प्रक्रिया और पावर प्रोजेक्ट में हुई देरी की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और केंद्र व राज्य सरकारों को पारदर्शिता से जनता को जवाब देना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →