हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान शुरू – पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, सीएम नायब सैनी बोले- 'यह विकास और आस्था को जोड़ने वाला क्षण'
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 14 अप्रैल – हरियाणा के लिए ऐतिहासिक दिन बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और इस उपलब्धि को हरियाणा के विकास और आस्था की एक नई उड़ान बताया।
प्रधानमंत्री के आगमन पर हिसार में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। हज़ारों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि हिसार एयरपोर्ट को शुरू किया जाएगा, और आज वह वादा पूरा हुआ है।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने भावुक शब्दों में हिसार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “यह वही हिसार है, जहां की मिट्टी ने देश के लिए कई बलिदान दिए हैं। राखीगढ़ी की धरती हमें हमारी प्राचीन सभ्यता की गौरव गाथा सुनाती है। अब प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से न सिर्फ खेतों में फसलें, बल्कि उम्मीदें भी लहराती हैं।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ दिन पर हिसार से अयोध्या के लिए यह सेवा शुरू होना और भी अधिक गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा, “यह केवल एक हवाई सेवा नहीं है, बल्कि यह हमारी आस्था को जोड़ने वाली एक अनमोल कड़ी है। अब लोग सीधे राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जा सकेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ‘विकास और विरासत’ दोनों को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हमेशा देश को ऊर्जा, खेल और सैनिकों के क्षेत्र में गौरव दिलाया है और अब हवाई संपर्क के जरिए पर्यटन और व्यापार को भी नई ऊंचाई मिलने जा रही है।
प्रधानमंत्री के अनुसार, यह सेवा ना केवल धार्मिक यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी हरियाणा के लिए वरदान साबित होगी।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री सैनी ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले चुनाव के समय हिसार से ही हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने का आशीर्वाद मांगा था, जिसे जनता ने पूरा किया।
फ्लाइट डिटेल्स:
उड़ान रूट: हिसार – अयोध्या
प्रारंभिक संचालन: हफ्ते में 3 दिन (सोम, बुध, शुक्र)
संचालन कंपनी: Alliance Air (संभावित)
इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे “राम के दरबार की सीधी उड़ान” कहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →