दोनों पंजाबों की विरासत को समर्पित समारोह 9 फ़रवरी को
चंडीगढ़, 4 फरवरी, 2025
पंजाबी लेखक सभा चंडीगढ़ द्वारा इस रविवार सुबह साढ़े दस बजे पंजाब कला परिषद परिसर चंडीगढ़ में एक विशेष समागम करवाया जा रहा है जिसमे पूर्वी एवं पश्चिमी पंजाबों की सांझ के बारे में नई पीढ़ी के प्रमुख चिंतक, बुद्धिजीवी एवं पत्रकार हिस्सा लेंगे |
सरहद के दोनों तरफ़ के कई परिवारों को आपस में मिलाने में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले सांवल धामी के इलावा साहित्यिक संवाद व पत्रकारिता द्वारा नई पहलकदमी करने वाले प्रसिद्ध खेल पत्रकार एवं लोक सम्पर्क अधिकारी नवदीप गिल, वरिष्ठ पत्रकार व लेखक जगतार भूल्लर, वरिष्ठ पत्रकार व चिंतक शायदा बानो एवं प्रसारण क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल करने वाले सुनील कटारिया उस तरफ़ के पंजाब की यात्रा द्वारा मिले अपने अनुभव साँझा करेंगे |
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाबी लेखक सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष दीपक शर्मा चनार्थल व महा सचिव भूपिंदर सिंह मलिक ने बताया कि इस तरह की गोष्ठी होना समय की आवश्यकता है |
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →