पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की चाकू मारकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव
बाबूशाही ब्यूरो
बेंगलुरु, 20 अप्रैल — कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की रविवार को हत्या कर दी गई। उनका खून से लथपथ शव बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर के ग्राउंड फ्लोर पर पाया गया। पुलिस के अनुसार, 68 वर्षीय ओम प्रकाश की चाकू घोंपकर हत्या की गई, क्योंकि उनके शरीर पर गंभीर घाव के निशान मिले हैं।
घटना की जानकारी पुलिस को उनकी पत्नी पल्लवी ने दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ओम प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के निवासी थे। वे 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और कर्नाटक होम गार्ड्स व फायर ब्रिगेड के महानिदेशक के पद पर भी तैनात रह चुके थे। वर्ष 2015 से 2017 तक उन्होंने कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक के रूप में सेवाएं दी थीं। उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री प्राप्त की थी।
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →