फर्ज़ी पुलिस बन घूम रही थी आंचल, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
कुरुक्षेत्र, 21 अप्रैल – कुरुक्षेत्र पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिहोवा कस्बे के दीवाना गांव निवासी आंचल नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया है, जो पिछले एक साल से खुद को हरियाणा पुलिस की अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रही थी। वह पुलिस की वर्दी पहनकर न केवल सार्वजनिक स्थानों पर घूमती थी, बल्कि सोशल मीडिया पर वर्दी में तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करती थी।
खुलासा तब हुआ जब उसकी दोस्त लापता हुई
मामले का खुलासा तब हुआ जब उसकी एक महिला मित्र दो दिन पहले लापता हो गई और परिजनों ने बताया कि वह आखिरी बार आंचल के साथ देखी गई थी। पूछताछ के लिए जब पुलिस ने आंचल को थाने बुलाया, तो उसने खुद को हरियाणा पुलिस में तैनात बताते हुए कहा कि वह भी लापता युवती को ढूंढ रही है।
आईकार्ड और पोस्टिंग की जानकारी में फंसी
जांच अधिकारी दिलेर सिंह को आंचल की बातों पर संदेह हुआ। जब उससे उसकी पोस्टिंग और पुलिस आईकार्ड की जानकारी मांगी गई, तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी और कहा कि आईकार्ड घर पर है और वह कुरुक्षेत्र के आदर्श थाना में तैनात है। पुलिस द्वारा आदर्श थाना में संपर्क करने पर पुष्टि हुई कि वहां कोई आंचल नाम की पुलिसकर्मी तैनात नहीं है। इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
वर्दी के साथ बनाई गई वीडियो वायरल
पुलिस ने आंचल के पास से हेड कांस्टेबल और एएसआई रैंक की वर्दी बरामद की है। जांच में पता चला है कि हाल ही में पिहोवा में आयोजित चैत्र चौदस मेले में भी वह वर्दी पहनकर पहुंची थी। उसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।
कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया
थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपी आंचल बीएससी पास है और लंबे समय से अपने परिवार से भी अलग रह रही है। वह पिछले एक साल से आम लोगों को वर्दी के नाम पर धोखा दे रही थी। पुलिस विभाग की ओर से वर्दी के दुरुपयोग और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर सख्त नियम हैं, जिन्हें तोड़ने पर आंचल के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस जांच जारी, सोशल मीडिया गतिविधियों की भी हो रही छानबीन
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आंचल ने वर्दी का इस्तेमाल कर किसी से पैसे या अन्य लाभ तो नहीं लिए। साथ ही, उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →