श्री धन्ना भगत जयंती पर उचाना में राज्य स्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की शिरकत
मुख्यमंत्री बोले— श्री धन्ना भगत जी के दिखाए मार्ग पर चलकर बनाएं एक समरस और सशक्त समाज
रमेश गोयत
चंडीगढ़/जींद, 20 अप्रैल — हरियाणा के जींद जिले के उचाना के गांव पालवां में शनिवार को संत श्री धन्ना भगत जी की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहे, जिन्होंने संत के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि श्री धन्ना भगत जी का जीवन सामाजिक समरसता और समानता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी इन्हीं मूल्यों को अपनाकर हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “श्री धन्ना भगत जी की शिक्षाएं आज के समय में और भी प्रासंगिक हैं। जात-पात और भेदभाव को समाप्त कर हमें एकजुट समाज की ओर बढ़ना चाहिए।” उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे बच्चों को शिक्षित करें और उनमें भाईचारे की भावना विकसित करें।
मुख्यमंत्री ने की विकास कार्यों की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दाड़न खाप की विभिन्न मांगों पर घोषणाएं करते हुए कहा कि गांव पालवां में तालाब की रिटेनिंग वॉल, शेड, कमरे, खाप भवन की चारदीवारी व ग्रिल, बरामदा-कम-हॉल और 40 किलोवाट सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
धार्मिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार संत महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। कुरुक्षेत्र में श्री धन्ना भगत पब्लिक स्कूल स्थापित कर संत के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा रहा है।
नशामुक्ति अभियान में सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री ने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए इसके खिलाफ जन-जागरूकता अभियान में सभी से भागीदारी की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में साइक्लोथोन यात्राएं भी इसी उद्देश्य से निकाली जा रही हैं।
विशिष्ट अतिथियों ने रखे विचार
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश में मानसिक और सामाजिक बदलाव आया है। पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें जनता का सच्चा सेवक बताया।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सुझाव दिया कि श्री धन्ना भगत जी के जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, ताकि नई पीढ़ी को उनके योगदान की जानकारी मिल सके।
मुख्यमंत्री ने किया संतों का सम्मान व पुस्तक विमोचन
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने श्री धन्ना भगत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और संत-महात्माओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने श्री धन्ना भगत जी के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया।
समारोह में इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति:
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, महीपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, कृष्ण कुमार बेदी, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक देवेंद्र अत्री, रणधीर पनिहार, सतपाल जांबा, उमेद सिंह, विनोद भ्याणा और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत बड़ी संख्या में लोग समारोह में मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →