स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, जीरकपुर में छापेमारी में 5 युवतियों को छुड़ाया
मालिक, मैनेजर व ग्राहक के खिलाफ केस दर्ज, मैनेजर व ग्राहक गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
जीरकपुर (मोहाली), 10 अप्रैल:
ट्राइसिटी में तेजी से बढ़ते स्पा सेंटर अब देह व्यापार के अड्डों में तब्दील होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में जीरकपुर के ढकौली क्षेत्र में एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गैरकानूनी धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस की छापेमारी में 5 पीड़ित युवतियों को छुड़ाया गया है, जबकि दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
ढकौली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की। डीएसपी (प्रोबेशन) एवं ढकौली एसएचओ प्रीत कंवर सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर स्पा सेंटर पर छापा मारा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
जबकि स्पा सेंटर का मालिक सतनाम सिंह, निवासी अंबाला, फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
5 युवतियों को छुड़ाया गया:
पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से 5 युवतियों को छुड़ाया, जिन्हें इस अनैतिक धंधे में धोखे और मजबूरी में धकेला गया था। सभी युवतियों को महिला संरक्षण केंद्र भेजा गया है, जहां उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
केस दर्ज:
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA) के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस का बयान:
डीएसपी प्रीत कंवर सिंह ने कहा,
"हमारे पास काफी समय से सूचना थी कि कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया और पुष्टि हुई कि यह स्पा सेंटर देह व्यापार का अड्डा बना हुआ था।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि
"यदि किसी अन्य स्पा सेंटर के खिलाफ शिकायत मिलती है तो हम तत्काल कार्रवाई करेंगे। ऐसे अवैध धंधों को ट्राइसिटी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
ट्राइसिटी में चिंता का विषय:
यह मामला ट्राइसिटी (चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला) में चल रहे स्पा सेंटरों की साख पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। पिछले कुछ वर्षों में इन सेंटरों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लेकिन कई जगहों पर स्पा के नाम पर देह व्यापार को बढ़ावा देने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
पुलिस और प्रशासन से स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे सभी स्पा सेंटरों की सघन जांच और सत्यापन हो, ताकि क्षेत्र में नैतिकता और कानून-व्यवस्था बनी रहे
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →