आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने मंडियों में अव्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
हरियाणा में बीजेपी सरकार को 10 साल हो चुके, लेकिन मंडियों के हालात नहीं सुधार पाई: डॉ. सुशील गुप्ता
अनाज मंडियों में अव्यवस्था को लेकर किसान लाखों टन गेहूं सडकों पर डालने को मजबूर : डॉ. सुशील गुप्ता
समय पर उठान न होने से किसानों को न तो पेमेंट मिल रही, न ही उनकी फसल की सुरक्षा हो पा रही : डॉ. सुशील गुप्ता
किसानों के लिए सिरदर्द बनी ई-खरीद ऐप : डॉ. सुशील गुप्ता
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 17 अप्रैल*
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बयान जारी कर अनाज मंडियों में अव्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार को 10 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन बीजेपी सरकार मंडियों के हालात नहीं सुधार पाई। अनाज मंडियों में अव्यवस्था को लेकर किसान लाखों टन गेहूं सडकों पर डालने को मजबूर हैं। सरकार हर बार मंडियों में व्यवस्था सुधारने दावे करती है, इसके अलावा कुछ नहीं करती।
उन्होंने कहा कि यह किसानों की मेहनत का अपमान है। सरकार की तैयारी विफल रही है। समय पर उठान न होने से किसानों को न तो पेमेंट मिल रही है, न ही उनकी फसल की सुरक्षा हो पा रही है। कई जगह तो ट्रकों और बारदाने की भी भारी कमी है और ई-खरीद ऐप जैसी व्यवस्थाएं किसानों के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की अनाज मंडियों में 38 लाख टन से ऊपर गेहूं पहुंच चुका है, लेकिन इसमें से खरीद केवल 30 लाख टन की ही हुई है और उठान सिर्फ 26 लाख टन का ही हुआ है। समय पर उठान न होने के कारण किसान गेहूं को सड़कों पर खुले आसमान के नीचे डालने के मजबूर हैं। इसके अलावा बदलते मौसम और बारिश के आसार ने किसानों की चिंता बढ़ा रखी है।
उन्होंने ने कहा कि करनाल सोनीपत, कुरूक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद में मंडियां अनाज से अटी पडी हैं। ज्यादातर जहगों पर गेहूं डालने के लिए जगह भी नहीं बची है। किसानों को गेहूं खेतों, स्कूल ग्राउंड, सड़कों और खाली प्लॉट में उतारना पड् रहा है। जिससे गेहूं की क्वालिटी खराब होने का भी डर है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों की मेहनत को सड़कों पर बर्बाद करती रही, तो आम आदमी पार्टी हर स्तर पर इसका विरोध करेगी। हमारी पार्टी किसानों के साथ है, और हम हर मंच पर उनकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे। इसलिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द मंडियों में उठान की व्यवस्था करे ताकि अन्नदाता को नुकसान से बचाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →