BBMB के बोर्ड सचिवालय पर एटक का क्रमिक अनशन 28 वें दिन भी जारी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 04 फरवरी: भाखड़ा-ब्यास इम्प्लाइज यूनियन एटक (ऐफी) द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर बीबीएमबी मुख्यालय, सेक्टर 19-ब, चंडीगढ़ के समक्ष चल रही क्रमिक भूख हड़ताल आज 28वें दिन में प्रवेश कर गई। भूख हड़ताल पर बैठे शाखा संगरूर-पटियाला यूनिट के साथी रुप राम और हिसार यूनिट के साथी राम कुमार वर्मा को शाखा नरेला के साथी प्रदीप कुमार और रविंद्र सिंह ने जूस पिलाकर उठाया और अगले 24 घंटे के लिए प्रदीप कुमार और रविंद्र कुमार को बैठाया।
यूनियन महासचिव सुरेश कुमार सैनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि बोर्ड प्रबंधन ने 28 दिन से जारी भूख हड़ताल के बावजूद कर्मचारियों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिसके कारण कर्मचारियों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 15 फरवरी 2025 तक बोर्ड अध्यक्ष और बोर्ड प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों पर समाधान नहीं निकाला, तो 16 फरवरी 2025 को होने वाली वर्किंग कमेटी की बैठक में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
सैनी ने मांगों में वर्ष 2022-23 और 2023-24 का उत्पादन भत्ता, अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित करने, ओवर टाइम की अदायगी, मेडिकल व छुट्टियों की सुविधाएं, और 4 जनवरी 2016 से 30 जून 2021 तक के पे-स्केल एरियर का भुगतान शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने कर्मचारियों को सीधी भर्ती से भरने और डेलीवेज कर्मचारियों को नियमित करने की भी मांग की है।
पूर्व प्रधान राम कुमार वर्मा और काबुल सिंह ने कहा कि वे 16 फरवरी से शुरू होने वाले आमरण अनशन में शामिल होंगे और तब तक अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →