Himachal News: पेपर क्लैश तो आठ फरवरी तक जानकारी दें विद्यार्थी, इन छात्रों के लिए विशेष अधिसूचना
स्पेशल चांस वाले छात्रों के लिए विशेष अधिसूचना
बाबूशाही ब्यूरो, 05 फरवरी 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में यूजी के छात्रों के लिए स्पेशल चांस के तहत परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है। इसमें बीए, बीएससी और बीकॉम के वर्ष 2013-14 और 2017-18 के छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने के लिए स्पेशल चांस दिया जाना है। इसके लिए नवंबर और दिसंबर माह में ही फॉर्म भर दिए गए हैं। एचपीयू की ओर से 2013 से 17 बैच के छात्रों के लिए भी स्पेशल चांस की डेटशीट जारी की गई है।
यदि इन परीक्षाओं में आपस में डेटशीट क्लैश हो जाए तो छात्र इस बारे में आठ फरवरी तक ई-मेल के माध्यम से एचपीयू के असिस्टेंट रजिस्टार कार्यालय में सूचित कर सकते हैं।
10 को आएगी फाइनल डेटशीट
फाइनल डेटशीट दस फरवरी को जारी की जाएगी। यदि इस बीच कोई पेपर क्लैश की जानकारी मिलती है तो दोबारा यह डेटशीट नहीं बनेगी। यह परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी जो कि पांच मार्च तक चलेगी। शिक्षकों के लिए गवर्नमेंट कालेज धर्मशाला और गवर्नमेंट कालेज चौड़ा मैदान दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →