Himachal News: सोलन नगर निगम प्रदेशभर में अव्वल, धर्मशाला दूसरेे-पालमपुर तीसरे स्थान पर
स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर योजना में रहा अव्वल, धर्मशाला दूसरेे-पालमपुर तीसरे स्थान पर
बाबूशाही ब्यूरो
सोलन, 21 अप्रैल 2025 : प्रदेश के शहरी विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित ‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना में नगर निगम सोलन प्रदेश के सभी नगर निगमों में अव्वल रहा है। नगर निगम सोलन ने योजना के अंतर्गत तीनों प्रमुख घटकों के मूल्यांकन में 86.5 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
वहीं, धर्मशाला नगर निगम 86 अंक के साथ दूसरे व पालमपुर नगर निगम 84 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश शहरी विकास विभाग द्वारा ‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना क्रियान्वित की गई थी। 60 दिन के इस कार्यक्रम के तहत सभी नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्र में योजना के तीन प्रमुख कार्यक्रमों आईईसी सोर्स सेग्रीगेशन (एसबीएम), समाधान शिविरों व सिटीजन सेवा ऑनलाइन सर्विसीज के तहत कार्य करना था।
सभी नगर निकायों ने योजना के तहत अपने क्षेत्र में इन कार्यों को अंजाम दिया और इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाई। इसके बाद ही शहरी विकास विभाग द्वारा प्रदेश के सभी आठ नगर निगमों की आकलन रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें सोलन नगर निगम 86.5 अंक के साथ पहले, धर्मशाला 86 अंक के साथ दूसरे, पालमपुर 84 अंक के साथ तीसरे, ऊना 76 अंक के साथ चौथे, बद्दी 74.5 अंक के साथ पांचवें, मंडी 69 अंक के साथ छठे, शिमला 63 अंकों के साथ सातवें और हमीरपुर नगर निगम 53 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है।
नगर निगम सोलन के कमिश्नर एकता काप्टा ने बताया कि प्रदेश के नगर निकायों में क्रियान्वित ‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना में सोलन नगर निगम पहले स्थान पर रहा है। यह उपलब्धि सभी कर्मियों व शहर के लोगों की मेहनत का नतीजा है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →