Himachal Congress: संविधान ‘बचाने’ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस; 26 को शिमला में रैली, ब्लॉक स्तर तक होगा रैलियों का आयोजन
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 23 अप्रैल 2025 :
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस 26 अप्रैल को शिमला के चौड़ा मैदान में राज्य स्तरीय ‘संविधान बचाओ’ रैली का आयोजन करेगी। इस रैली में शिरकत करने के लिए कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल 25 अप्रैल को शिमला पहुंच जाएंगी।
प्रदेश स्तरीय रैली के बाद कांग्रेस ने जिला स्तर और ब्लॉक स्तर की रैलियों के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समेत उनके कैबिनेट मंत्री, बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी व अन्य नेता मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर कांग्रेस सभी राज्यों में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक राज्य स्तर पर, 3 मई से 10 मई तक जिला स्तर पर व 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैलियों का आयोजन करेगी। इसके पश्चात 20 से 30 मई तक पार्टी नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों से जागरूक करेंगे।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे संविधान बचाओ की राज्य स्तरीय रैली चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर आयोजित की जाएगी।
रैलियों का कार्यक्रम
बैठक में संविधान बचाओ रैलियों के लिए शेडयूल तय किया गया। प्रदेश स्तरीय रैली 26 अप्रैल को शिमला में होगी तो जिला स्तर की रैलियों के लिए तीन मई से 10 मई का शेडयूल रखा गया है। विधानसभा क्षेत्रों की रैलियां 11 मई से 17 मई तक आयोजित होंगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →