Himachal Weather Update: प्रदेश में तेज हवाएं; ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें कब तक खराब रहेगा माैसम
50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका
21 और 22 अप्रैल को हल्की बारिश के आसार तापमान में आएगी गिरावट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 20 अप्रैल 2025: प्रदेश के कुछ स्थानों पर अगले 12 घंटों में गरज के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला जिले के कई स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, किन्नौर व लाहुल-स्पीति के कुछ भागों में अंधड़ चल सकता है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अन्य अनुकूल वायुमंडलीय स्थितियों के प्रभाव के चलते मौसम में यह बदलाव आया है।
20 अप्रैल को भी सभी जिलों में अंधड़ चलने का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचे, मध्य, निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में 20 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे प्रदेश के कई हिस्सों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तापमान की वृद्धि होगी। प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 21 और 22 अप्रैल के दौरान ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों तथा आसपास के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होने के आसार हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →