ITBP भानु में 490वें जीडी पुरुष एवं महिला बैच का भव्य दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
रमेश गोयत
पंचकूला, 03 फरवरी – भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानु (पंचकूला) में 490वें जीडी पुरुष एवं महिला बैच के 650 हिमवीर एवं हिमवीरांगनाओं का भव्य दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में ये सभी प्रशिक्षणार्थी बल की मुख्यधारा से जुड़ गए।
44 सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण पूर्ण कर बने देश के प्रहरी
प्रशिक्षणार्थियों ने 26 फरवरी 2024 से शुरू हुए 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस दौरान उन्हें हथियार संचालन, युद्ध कौशल, मैप रीडिंग, आत्मरक्षा, आतंक विरोधी अभियान, आंतरिक सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य अतिथि ने नव-आरक्षियों को दी बधाई
समारोह के मुख्य अतिथि राहुल रसगोत्रा, भा.पु.से., महानिदेशक, आईटीबीपी थे। उन्होंने नव-आरक्षियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आईटीबीपी जैसे अनुशासित बल में रहकर देश की सेवा करना एक सम्मान की बात है। बल में शामिल होकर इन हिमवीरों एवं हिमवीरांगनाओं ने खुद को देश की रक्षा के लिए समर्पित किया है।"
देशभर से आए 24 राज्यों के 650 हिमवीर एवं हिमवीरांगनाएं
इस बैच में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 650 हिमवीर एवं हिमवीरांगनाएं शामिल थे। इनमें अरुणाचल प्रदेश से 211, सिक्किम से 161, लद्दाख से 57, राजस्थान से 46, हिमाचल प्रदेश से 36, उत्तर प्रदेश से 29, उत्तराखंड से 24, हरियाणा से 22, बिहार और असम से 11-11 सहित अन्य राज्यों के जवान शामिल थे।
परंपरागत शपथ ग्रहण एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थियों को सम्मान
परंपरागत जनरल सैल्यूट के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। परेड कमांडर कांस्टेबल अमन नेगी के नेतृत्व में भव्य परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान उप सेनानी अविनाश ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाई। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज एवं बल निशान के समक्ष अपने-अपने धर्म ग्रंथों को साक्षी मानकर देश सेवा की शपथ ली।
मुख्य अतिथि ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया:
कांस्टेबल पवन सिंह
अमन नेगी
ताशी नांगयाल भूटिया
मुस्मान अप्पा
आईटीबीपी की वीरता और पराक्रम का प्रदर्शन
समारोह में आईटीबीपी के पाइप बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी, जो राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुका है। इसके अलावा हिमवीर एवं हिमवीरांगनाओं ने पीटी, वन मिनट ड्रिल, टैक्टिकल स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग तथा क्रावमागा (आत्मरक्षा तकनीक) का शानदार प्रदर्शन किया।
उच्च अधिकारियों की उपस्थिति और समापन
समारोह में अपर महानिदेशक एस. के. चौधरी, पश्चिमी कमान के उपमहानिरीक्षक ब्रिगेडियर जी. एस. गिल, उपमहानिरीक्षक डॉ. टेक चंद (वेट), सेनानी सुनील कांडपाल (प्रशिक्षण) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं नव-आरक्षियों के परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर ब्रिगेडियर जी. एस. गिल, उपमहानिरीक्षक ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षणार्थियों एवं बल के सेवानिवृत्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में मौजूद दर्शकों ने आईटीबीपी जवानों के अदम्य साहस, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →