JP Nadda at Bilaspur : नड्डा का कांग्रेस पर हमला, बोले -मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं आंखें ठीक कर सकता हूं पर रोशनी नहीं दे सकता
कहा -कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन के दौर से गुजर रही है, कांग्रेस के नेता अनपढ़ के अनपढ़
बाबूशाही ब्यूरो, 06 मार्च 2025
बिलासपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन के दौर से गुजर रही है, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की नहीं केवल भाई, बहन और माता की पार्टी बनकर रह गई है, कांग्रेस पार्टी के पास किसी भी प्रकार का सिद्धांत नहीं है।
नड्डा ने कांग्रेस पार्टी के आगे सवाल रखा कि क्या वह महात्मा गांधी, सरदार पटेल एवं सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चल पाई ? इस दौरान जनसभा में बैठे लोगों ने ऊंचे स्वर में कहा नहीं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि हमने केंद्र से पैसा मकान एवं सड़क निर्माण के लिए भेजा, पर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने उस पैसे को तनख्वाह एवं पेंशन देने को इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्ता गलत हाथों में जाती है तो ऐसा ही होता है।
नड्डा ने कांग्रेस से पूछा क्या आपदा के समय कांग्रेस का कोई बड़ा नेता हिमाचल प्रदेश आया ? उन्होंने कहा कि पूरे समय कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता हिमाचल प्रदेश घूमने फिरने आते हैं पर आपदा के समय किसी भी प्रकार का हाल-चाल जानने यह नेता हिमाचल प्रदेश नहीं आए, अपितु मैं, अनुराग ठाकुर एवं जयराम ठाकुर तीन-तीन बार जनता के समक्ष गए और केंद्र से आपदा के लिए धनराशि भी लेकर आए।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अनपढ़ के अनपढ़ ही हैं। मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं आंखें ठीक कर सकता हूं पर रोशनी नहीं दे सकता, अब हिमाचल प्रदेश एवं देश की कांग्रेस को कुछ दिखता नहीं है तो उसमें हमारी क्या गलती है। नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बनाते हुए राफेल जेट, बुलेटप्रूफ जैकेट , 70000 करोड़ का एक्सपोर्ट, मेड इन इंडिया एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत में जापान को पिछड़ा जैसे उदाहरण दिए। केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल में एम्स, पीजीआई सैटलाइट सेंटर, 4 मेडिकल कॉलेज, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, कैंसर सेंटर, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी जिक्र किया।
जगत प्रकाश नड्डा ने दावा किया कि जब-जब भाजपा सत्ता में आई तभी जनजीवन में सुधार आया, उन्होंने कहा कि जब मैं हिमाचल प्रदेश में विधायक था तब 95% गांव में पक्की सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से आई थी, इससे पूर्व एक विधायक को 50 सड़कों के लिए केवल 40 लख रुपए मिलते थे।
नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार राम भरोसे चल रही है, हिमाचल में क्या समय आ गया है कि कभी मुर्गे और कभी समोसे पर जांच बताई जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विनाश की कहानी लिख सकती है और भाजपा हमेशा विकास की कहानी लिखती है।
केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का जिक्र किया जब स्वर्गीय जीएस बाली इस कॉलेज को नगरोटा ले गए पर काम रुक गया, उसके उपरांत जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो इस हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को 3 साल में पूरा किया गया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आयुष्मान भारत के अंतर्गत 355 करोड रुपए अभी भी देनदारी है, साथ-साथ यह सरकार हिम केयर जैसी उत्तम योजना भी प्रदेश में नहीं चला पा रही है। पीजीआई मैं हिम केयर के 14.5 करोड़ का भुगतान होने को है, इसको लेकर हमने विभाग को एक पत्र लिखने को भी कहा है कि यह योजना चलती रहे बंद ना हो।
उन्होंने कहा कि भाजपा वैचारिक पृष्ठभूमि वाली पार्टी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कांग्रेसी इस्तीफा देकर जन संघ का निर्माण किया धारा 370 हटाने की बात करी और 2019 में केंद्र सरकार ने इसको धराशाही कर दिया। 1989 में पालमपुर में शांता कुमार की मेजबानी में राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त करने की ठानी और 2024 में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज से पहले राष्ट्रपति भवन चंद्र लोगों के लिए होता था, पर आज राष्ट्रपति भवन में भारत बसता है। उन्होंने पद्मश्री विजेता हरीमन भाई को टोपी शॉल पहनकर सम्मानित भी किया और कहा कि आज बिलासपुर में से उग सकता है यह कौन सोच सकता था, यह केवल बदलते भारत की तस्वीर के कारण हुआ है आज पद्मश्री किसको मिले यह जनता चुनती है ना कि सरकार। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →