Himachal News: HRTC और कार चालक के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल
बाबूशाही ब्यूरो, 07 मार्च 2025
कुल्लू। कुल्लू जिला के सैंज में परिवहन निगम (HRTC) के ड्राइवर और निजी गाडी चालक के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। इसका 19 सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गाड़ी चालक सरकारी बस के ड्राइवर की पिटाई करते नजर आ रहा है। पुलिस ने HRTC बस के ड्राइवर विद्या सागर की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने विद्या सागर से मारपीट करने वाले टैक्सी ड्राइवर दोनों का मेडिकल करवा दिया है।
हालांकि यह मामला 4 मार्च का बताया जा रहा है। मगर इसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों चालकों में गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर बहस हुई। यह बहस मारपीट में बदल गई और देखते ही देखते सरकारी बस के ड्राइवर को गाडी चालक ने सड़क पर लिटा दिया। इसके बाद कुछ लोग बीच बचाव करते हैं और उन्हें छुड़ा देते है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →