किसानों के मसले पर सांसद मालविंदर कंग का बड़ा बयान
"हर पंजाबी किसानों के साथ खड़ा है, लेकिन हमें पंजाब का नुकसान नहीं करना चाहिए" – मालविंदर कंग
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 मार्च 2025 – पंजाब में जारी किसान आंदोलन और बॉर्डर ब्लॉकेज पर सांसद मालविंदर कंग ने बयान देते हुए कहा कि हर पंजाबी किसानों के साथ खड़ा है, लेकिन बॉर्डर बंद होने से राज्य को बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है।
"पंजाब के बॉर्डर बंद होने से निवेश और टूरिज्म प्रभावित"
मालविंदर कंग ने कहा, "1 साल से ज्यादा समय हो गया है, पंजाब के बॉर्डर बंद हैं। इसका असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।" उन्होंने कहा कि बॉर्डर बंद होने से व्यापार, निवेश और टूरिज्म को गहरी चोट पहुंची है, जिससे पंजाब के विकास की गति धीमी हो गई है।
"युवाओं को रोजगार देना जरूरी, नशे को रोकना प्राथमिकता"
सांसद कंग ने कहा कि पंजाब में नशे को रोकने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार देना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में आर्थिक गतिविधियां ठप रहीं तो बेरोजगारी बढ़ेगी, जिससे युवा गलत रास्तों की ओर जा सकते हैं।
"हमें केंद्र के साथ मिलकर समाधान निकालना होगा"
मालविंदर कंग ने कहा, "हमें यह लड़ाई केंद्र सरकार के साथ मिलकर लड़नी होगी, ताकि किसानों की मांगों का समाधान हो और पंजाब का नुकसान भी ना हो।" उन्होंने सभी पक्षों से संवाद और शांति के रास्ते अपनाने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →