हरियाणा की सभी सड़कों का नवीनीकरण होगा, अगले 6 महीनों में पूरी होंगी मरम्मत कार्य: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 मार्च 2025 – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज घोषणा की कि अगले 6 महीनों में प्रदेश की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी टूटी हुई सड़क नहीं मिलेगी और सरकार सभी सड़कों को दुरुस्त कर आमजन को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा सड़कों की मरम्मत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जल्द ही राज्यभर में सभी सड़कों के नवीनीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी सड़कों से प्रदेश के विकास को गति मिलेगी और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़क मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →