Chaitra Navratra: हिमाचल के शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र मेलों में पुलिस का कड़ा पहरा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 650 जवान तैनात
सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से हर गतिविधि पर रहेगी नजर
बाबूशाही ब्यूरो
कांगड़ा/ चिंतपूर्णी/श्रीनयना देवी/चमुंडा, 30 मार्च 2025 : प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रहेगा। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र मेले 30 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित होंगे।
शक्तिपीठों में नवरात्र मेले के दौरान पुलिस टीमें सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से पैनी निगाह रखेगी। इसके अलावा नवरात्र मेले में माल वाहक वाहनों में सवारियों को लाने पर पूर्णतय प्रतिबंध रहेगा। बाहरी राज्यों से माल वाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा। माल वाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश नहीं मिलेगा। शक्तिपीठों की सुरक्षा में आईआरबीएन सहित जिला पुलिस और होमगार्ड जवानों समेत करीब 650 जवान तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा शक्तिपीठों में कमांडों और क्यूआरटी की टीमें तैनाती की गई हैं। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले के लिए पुलिस और होम गार्ड के 200 जवान तैनात किए गए हैं। डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा जाएगा, जिसमें पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। -
कांगड़ा के मंदिरों में 280 जवानों ने संभाला मोर्चा
कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों में श्रीज्वाला जी, श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर सहित बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले के लिए सुरक्षा के लिए कांगड़ा जिला में 280 पुलिस व होमगार्ड जवान लगाए गए हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →