प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में दी चैत्र नवरात्रि और नववर्ष की शुभकामनाएं
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 30 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चैत्र नवरात्रि, भारतीय नववर्ष और विक्रम संवत 2082 के प्रारंभ पर देशवासियों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इसी दिन से भारतीय नववर्ष और विक्रम संवत 2082 की शुरुआत हो रही है। मैं सभी देशवासियों को चैत्र नवरात्रि और नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।"
उन्होंने इस अवसर पर भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की चर्चा की और कहा कि यह समय आत्मशुद्धि और सकारात्मक ऊर्जा से भरने का है। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करता है।
‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी हमेशा समाज में प्रेरणादायक कार्य करने वाले लोगों की कहानियां साझा करते हैं। इस बार भी उन्होंने देश के युवाओं से नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बसे भारतीयों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। इसे देशभर के लाखों लोग रेडियो, टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुनते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →